विज्ञापन

एकतरफा मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

एकतरफा मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
    फोटो: BCCI
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। मनन वोहरा को 21 के कुल स्कोर पर मोर्ने मोर्कल ने पवेलियन भेजा।
    फोटो: BCCI
  • इसके बाद मुरली विजय और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। यह पंजाब की सबसे बड़ी साझेदारी थी। विजय को 47 के कुल स्कोर पर पीयूष चावला ने आउट किया।
    फोटो: BCCI
  • सुनिल नरेन ने भी पंजाब की परेशानी बढ़ाते हुए दो विकेट लपके। इसी मैच के साथ नरेन का आईपीएल-9 में खाता भी खुला।
    फोटो: BCCI
  • पंजाब के कप्तान डेविड मिलर भी सस्ते में निपट गए। मात्र 6 रन बनाकर वे पवेलियन लौटे।
    फोटो: BCCI
  • ग्लेन मैक्सवेल भी अपना करिश्मा दिखाने से चूक गए और महज 4 रन बना पाए।
    फोटो: BCCI
  • एक तरफ पंजाब के विकेट्स धड़ाधड़ गिर रहे थे, वहीं दूसरी छोर पर मार्श अकेले संघर्ष कर रहे थे। आईपीएल में अपना 18वां पचासा जड़कर उन्होंने टीम को 138 के स्कोर पर पहुंचाया।
    फोटो: BCCI
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की 82 रनों की साझेदारी ने रिकॉर्ड भी बनाया।
    इस सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 65 रन जोड़े, जोकि इस आईपीएल सत्र में पावरप्ले में किसी भी टीम की ओर से बनाया गया अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है।
    फोटो: BCCI
  • उथप्पा ने इस मैच के दौरान आईपीएल में अपना 15वां अर्धशतक भी जड़ा।
    फोटो: BCCI
  • कोलकाता को पहला झटका प्रदीप साहू ने दिया। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर उथप्पा आउट हो गए। फिर लगातार 4 विकेट एक के बाद एक गिर गए।
    फोटो: BCCI
  • युसूफ पठान ने चौका जड़ा और कोलकाता को इस सीज़न की तीसरी जीत दिलाई।
    फोटो: BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com