जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
जीटी के सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही हेजलवुड ने गिल को आउट किया और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़ा.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार नाबाद अर्धशतक लगाया, जबकि राशिद खान ने अंत में कुछ शानदार शॉट खेले, जिसकी बदौलत जीटी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.