IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया, प्लेऑफ में बनाई जगह
Updated: May 11, 2022 07:27 IST IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 62 रनों से हराकर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
शुभमन गिल की 49 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाए, जिससे 145 रनों का लक्ष्य रखा गया.
लखनऊ के लिए आवेश खान ने दो विकेट लिए.
145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई.
गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लिए.