टी20 लीग: हैदराबाद ने बेंगलोर को हरा क्वालीफायर-2 में बनाई जगह
Updated: 07 नवंबर, 2020 12:44 PM
केन विलियमसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी और जेसन होल्डर के शानदार प्रदर्शन की मदद से हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. क्वालीफायर 2 में हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली से होगा.
एबी डिविलियर्स ने बैंगलोर के लिए 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने पांच चौके लगाए.
टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें एबी डिविलियर्स का विकेट भी शामिल है.
जेसन होल्डर ने हैदराबाद के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.
केन विलियमसन ने 50 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए.
एडम ज़म्पा ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर मनीष पांडे का विकेट चटकाया.
केन विलियमसन और जेसन होल्डर ने 65 रन की साझेदारी करते हुए हैदराबाद को बैंगलोर के खिलाफ जीत दिलाई.