विज्ञापन

IPL 9: फिंच की धमाकेदार पारी, रोमांचक मैच में गुजरात ने मुंबई को हराया

IPL 9: फिंच की धमाकेदार पारी, रोमांचक मैच में गुजरात ने मुंबई को हराया

  • गुजरात लॉयन्स ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धवल कुलकर्णी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया।(फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई)
  • धवल ने दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन भेजा।
  • मुंबई के विकेट गिरना जारी रहा।
  • प्रवीन तांबे ने पोलार्ड को 1 रन पर चलता किया। इस वक्त मुंबई के 59 रन पर 4 विकेट हो गए थे।
  • अंबाती रायडू ने मुंबई की पारी को कुछ संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 20 रन पर आउट हो गए।
  • रायडू के आउट होने के बाद ये साफ हो गया कि मुंबई अच्छा टारगेट नहीं दे पाएगी।
  • नए बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या और टिम साउदी ने अगर आठवें विकेट के लिए 42 रन नहीं जोड़े होते तो मुंबई की स्थिति दयनीय होती।
  • पंड्या ने 10 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए, जबकि साउदी ने 11 गेंद में 25 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था।
  • आखिरी ओवरों में साउदी की अच्छी हिटिंग की बदौलत मुंबई 143 का टारगेट दे पाई।
  • साउदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से शुरुआती ओवरों में गुजरात के ओपनरों को परेशान किया।
  • मैकुलम के आउट होने के बाद फिंच ने पारी को संभाला।
  • फिंच ने कप्तान सुरैश रैना के साथ मिलकर 53 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया।
  • कप्तान सुरेश रैना भी 22 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • गुजरात ने 12वें ओवर में दिनेश कार्तिक (9) और अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो (2) के विकेट गंवाए।
  • पुछल्ले बल्लेबाजों में अक्षदीप नाथ (12) को छोड़कर कोई दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। और मुंबई का जश्न मनाना जारी रहा।
  • पारी के बीच में फिंच के पैर में क्रेंप आने की वजह से उन्हें रनिंग करने में परेशानी हुई।
  • मुंबई के लिये मिशेल मैक्लीनागन ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
  • गुजरात लायंस ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की और उसकी जीत के सूत्रधार रहे फिंच के बल्ले से ही विजयी चौका लगा। इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 54 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाये।
  • गुजरात लायंस की ये लगातार तीसरी जीत है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com