विज्ञापन

International Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योगासन, कश्मीरियों से की भी बातचीत

श्रीनगर में पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में कश्‍मीर के लोगों के साथ योगा किया. पीएम मोदी ने योगासन के बाद जनता को संबोधित भी किया.

  • आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
  • लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग दिवस मनााय.
  • पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में कश्‍मीर के लोगों के साथ योगा किया.
  • इस बार योग दिवस का थीम 'योग स्वयं और समाज के लिए' है. इसका मतलब योग खुद की और समाज की भलाई के लिए है.
  • योग कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद डल झील के किनारे पीएम मोदी ने जनता के साथ सेल्‍फी भी ली.
  • साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों को योग के बारे में प्रेरित भी किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि "पूरे जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति जो आकर्षण बना है, जिस उमंग और उत्साह के साथ लोग योग के साथ जुड़ने के लिए आतुर हैं, वह जम्मू कश्मीर के पर्यटन को भी एक नई ताकत देने का अवसर बन गया है."
  • अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 101 वर्षीय फ्रांसीसी महिला चार्लोट चोपिन का भी जिक्र किया, जिन्हें अपने देश में योग को लोकप्रिय बनाने में उनकी सेवाओं के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com