होमफोटोसैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में करीना, सोहा और सारा की मस्ती
सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में करीना, सोहा और सारा की मस्ती
आज सैफ अली खान 47 साल के हो गए हैं. सैफ ने अपना 47वां बर्थडे फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया और इस पार्टी में जहां उनकी वाइफ करीना और उनकी बहन करिश्मा मौजूद थीं तो सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के दोनों बच्चे भी शामिल हुए हैं.