विज्ञापन

INS Mormugao: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ ‘आईएनएस मोरमुगाओ'

INS Mormugao: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पी15बी स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस मोरमुगाओ' को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.

  • स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस मोरमुगाओ' को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. (फोटो: पीटीआई)
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को स्वदेशी युद्धपोत ‘आईएनएस मोरमुगाओ' सौंपा. (फोटो: एएनआई)
  • मुंबई में आयोजित ‘आईएनएस मोरमुगाओ' को सेना में शामिल किए जाने वाले इस जलावतरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए. (फोटो: पीटीआई)
  • इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्धपोत को सेना में शामिल किए जाने से भारत की समुद्री ताकत मजबूत होगी. (फोटो: पीटीआई)
  • आईएनएस मोरमुगाओ के कमीशनिंग समारोह के दौरान नौसेना के जवान. (फोटो: पीटीआई)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com