विज्ञापन

#INDIAAGAINSTCOVID19: विशेष टेलीथॉन में दिग्गजों ने रखी राय, जानें किसने क्या कहा...

कोरोनावायरस भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. इस से निपटने के लिए एनडीटीवी खास कार्यक्रम लेाया है. इसका नाम 'टेलीथॉन' है. इस कार्यक्रम में भारत के जाने माने डॉक्टर, नीति निर्माता और कई बॉलीवुड हस्तियां जुड़ी हैं.

  • आरबी के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन, डॉक्टर नरेश त्रेहान और रवीना टंडन एक साथ चर्चा करते हुए.
  • बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी टेलिथॉन हिस्सा बनीं. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि सब सुरक्षित हों. कोरोनावायरस लोगों का धर्म और वर्ग नहीं देखता. इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है.
  • डॉक्टर नरेश त्रेहान ने टेलिथॉन में कहा, हमने सुझाव दिया है और सरकार भी उसी के बारे में विचार कर रही है कि हमें कोरोना अस्पतालों की जरूरत है.
  • आरबी के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, 'पहली बात तो है कि यह मानवता के लिए चुनौती है केवल भारत के लिए नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि - सैनिटाइजर अच्छे होते हैं लेकिन साबुन और पानी पर्याप्त हैं. व्यवहार परिवर्तन ही कुंजी है.
  • गायक अरमान मलिक ने कहा, 'हमें अपने परिवार के साथ बिताने के लिए कुछ समय मिला है और अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ करने का भी.
  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, 'हम कहते रहे हैं कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दुनिया में हर कोई इसका सामना कर रहा है.
  • कोरोना से जंग लड़ने वालों 'हीरोज' को सलाम.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com