भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फोटो: AFP
फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. फोटो: AFP
भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैटर जूझते नजर आए. टीम का कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. कुसल मेंडिस ने 17, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए. फोटो: AFP
वनडे में गेंदों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था. फोटो: AFP
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली. फोटो: AFP
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, इसके लिए उन्हें करीब 4 लाख रुपए की इनामी राशि मिली. सिराज ने यह रकम ग्राउंड्स स्टॉफ की टीम को डोनेट कर दी. फोटो: AFP