विज्ञापन

और 'विराट' होते विराट का एक और रिकॉर्ड...

और 'विराट' होते विराट का एक और रिकॉर्ड...

  • कप्तान विराट कोहली के करियर के 12वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 90 ओवर का खेल समाप्त होने पर चार विकेट खोकर 302 रन बनाये। पहले भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो सत्र में मुरली विजय (7), चेतेश्वर पुजारा (16) और धवन के विकेट गंवाये। (सभी तस्‍वीरें - AFP)
  • मुरली विजय के विकेट पर खुशी मनाती वेस्टइंडीज टीम।
  • चेतेश्वर पुजारा महज 16 रन बनाकर लौट गए।
  • वेस्टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्डर...
  • धवन ने 147 गेंदों का सामना करके 84 रन बनाये जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है।
  • कप्तान के रूप में कोहली ने वेस्टइंडीज के मैदान पर शतक मारा और एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
  • धवन ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिये 105 रन जोड़े।
  • देवेंद्र बिशू ने धवन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट चटके।
  • अगर कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज के मैदान पर शतक मारने कि बात है तो विराट कोहली टीम इंडिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्‍होंने कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज के मैदान पर शतक मारा है। 11, मार्च 1983 में कपिल देव ने क्‍वींस पार्क ओवल में 100 रन बनाए थे, फिर 2006 में राहुल द्रविड़ ने ग्रॉस इस्लेट के मैदान पर कप्तान के रूप में 146 रन की पारी खेली थी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com