विज्ञापन

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं: भारत-पाक क्रिकेट फैंस की यादगार तस्वीरें

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं: भारत-पाक क्रिकेट फैंस की यादगार तस्वीरें

  • इस स्टोरी में इमोशन है, ड्रामा है, ट्रेजिडी है- जी हां, भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच किसी आम मुकाबले जैसा नहीं होता। खिलाड़ी तो इस मुकाबले में उतरते हैं ही, दोनों देशों के फैन भी इस मुकाबले के लिए खास तैयारी करते हैं। जीत हो या हार, हर रन और हर बॉल की कहानी फैंस के चेहरों पर पढ़ी जा सकती है। हम भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैचों से जुड़े ऐसे ही कुछ शानदार लम्हे आपके लिए निकाल कर लाए हैं। देखिए भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस की कुछ यादगार तस्वीरें। (सभी तस्वीरें: एएफपी आर्काइव्स)
  • इसे कहते हैं असली फैन- दोनों गालों पर दोनों टीमों के झंडे पेंट कर रहा यह कलाकार शायद याद दिलाना चाहता है कि हम आमने-सामने भले हों लेकिन अलग-अलग कतई नहीं हैं।
  • 6 मार्च 2005 की इस तस्वीर में पाकिस्तान के फैन वाघा बोर्डर से अपनी टीम के भारत दौरे पर समर्थन के लिए आते हुए।
  • पाकिस्तान में हुई सीरीज के दौरान पाकिस्तानी फैंस। यह तस्वीर पेशावर में 19 मार्च 2004 को ली गई थी।
  • ऐसे मौके अक्सर आते रहे हैं कि दोनों ओर के फैंस ने क्रिकेट रोकने की भी बात की। 24 फरवरी 2004 की इस तस्वीर में कुछ भारतीय मुस्लिम भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध कर रहे हैं।
  • क्रिकेट रोकने के लिए पिच खोदने वालों को कड़ा संदेश देता मुंबई का यह फैन।
  • अपनी टीम की जीत और सलामती के लिए दुआ करते भारतीय मुस्लिम फैन। तस्वीर 12 मार्च 2004 की है।
  • 12 मार्च 2004 की ही एक अन्य तस्वीर में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। जीत के लिए हर भगवान, खुदा, ईश्वर को याद कर लिया जाता है।
  • क्रिकेट फैंस अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए बहुत क्रिएटिव तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
  • 2004 में स्टेडियम में जगह न मिली तो पाकिस्तान के फैंस पास की एक मस्जिद की मीनार से मैच का मजा ले रहे हैं।
  • धर्मशाला में फैंस दे रहे हैं पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक को बर्थडे की बधाई।
  • कभी-कभी फैंस सिर्फ क्रिकेट ही नहीं दूसरे मुद्दे भी स्टेडियम में उठाते हैं। यहां एक भारत और पाकिस्तान के परमाणु ताकत होने के दावे पर सवाल उठाते हुए दोनों देशों में बची गरीबी पर सवाल उठा रहा है। यह टोरंटो में सहारा कप के 12 सितंबर 1998 के एक मैच की तस्वीर है।
  • पाकिस्तान का एक फैन भारत को चेता रहा है कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार हैं। जाहिर है उसका इशारा पिच पर उतरे शानदार खिलाड़ियों की ओर है। वैसे परमाणु ताकत हो या न हो, इतना तो तय है कि जब भारत और पाकिस्तान भिड़ते हैं तो मैच धमाकेदार होता है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com