होमफोटोवेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम
वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की अपने नाम
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. राजकोट में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराने के बाद हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से सीरीज अपने नाम कर ली. पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा तो दूसरे मैच में उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. उमेश यादव ने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया.
इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं चले और उसकी टीम दूसरी पारी में 127 रन पर ढेर हो गयी। पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 72 रन का लक्ष्य मिला.
जिसके बाद युवा पृथ्वी साव (नाबाद 33) और फार्म से जूझ रहे केएल राहुल (नाबाद 33) ने 16.1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन पर पहुंचाकर टीम को तीसरे दिन ही जीत दिलायी.