विज्ञापन

'आखिरी टक्कर' से पहले टीम इंडिया और कीवियों ने खूब बहाये पसीने...

विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. (फोटो सौजन्य: AFP और PTI)

  • शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोच अनिल कुमले संग चर्चा करते दिखे.
  • टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे.
  • 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. विशाखापट्टनम वनडे में जो भी टीम जीतने में कामयाब होगी, सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी.
  • जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर अभ्यास करते दिखे.
  • चोट की वजह से बुमराह को सीरीज के चौथे वनडे से बाहर रखा गया था.
  • अगर विशाखापट्टनम वनडे में बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो धवल कुलकर्णी को संभवत: बाहर रहना होगा.
  • मैच में कैप्टन कूल धोनी की परफॉर्मेंस पर भी नज़र रहेगी.
  • फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे वनडे में 118 रन बनाए थे.
  • अभ्यास सत्र के दौरान बच्चों से मिलते न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी.
  • कीवियों ने खास अंदाज़ में सीरीज के आखिरी मैच के लिए तैयारी की.
  • न्यूजीलैंड को गुप्टिल के फॉर्म में लौटने का फायदा मिला है और वह टाम लैथम के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं.
  • वाईएस राजशेखर रेड्डी मैदान पर भारत छह मैच खेल चुका है, जिसमें से चार मैचों में भारत को जीत मिली है. जबकि एक मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ है. इस मैदान पर भारत का जीत का प्रतिशत 80 है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com