विज्ञापन

Independence Day 2018: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पेश की 'नए भारत' की बुलंद तस्‍वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को लालकिले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया जो 15 अगस्त को दिया गया उनका तीसरा सबसे छोटा संबोधन रहा.

  • 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सलामी देते पीएम मोदी.
  • राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री मोदी.
  • लाल किले के मुख्य आयोजन स्थल पर हर बार की तरह इस साल भी बच्चों ने केसरिया, सफेद और हरे रंगे की पोशाक पहन रखी थी जिससे वहां का पूरा माहौल तिरंगामय हो गया था. वहां नीले रंग के कपड़े पहने बच्चे भी मौजूद थे जो जश्न में नया रंग भर रहे थे.
  • दिल्ली पुलिस की SWAT टीम पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में देखी गई.
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चार साल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि देश की बेटियों ने सात समुंदर पार कर देश का मान बढ़ाया है.
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्‍सा लेने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी पहुंचे.
  • प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते हुए.
  • भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डॉग स्‍क्‍वॉड के कर्मियों ने सिकंदराबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मार्च किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com