भारतीय धुरंधरों के झुके सिर बयां कर रहे हैं पूरी कहानी, सिर्फ 156 पर ऑल-आउट हुई टीम इंडिया
पुणे में हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम इंडिया 45 . 3 ओवर में 156 रन पर ऑल-आउट हो गई.
-
भारत के लिए शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए. लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था. लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. (फोटो: पीटीआई)