विज्ञापन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट दस्तावेज पेश किए

वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट (Budget) शुक्रवार को पेश करेंगी. बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है.

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे
  • निर्मला सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्‍होंने बजट पेश किया है.
  • अपने इस बजट के साथ, निर्मला सीतारमण को मोदी सरकार के 5 साल का रोड मैप भी पेश करना है.
  • निर्मला सीतारमण ने संसद के बाहर बजट दस्तावेज दिखाए. उन्होंने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था. इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है.
  • परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्मला सीतारमण के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें बजट से पहले पोस्ट कीं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com