होमफोटोहर बार मुलायम रोटियां बनाने के लिए नोट कर लें ये 5 टिप्स
हर बार मुलायम रोटियां बनाने के लिए नोट कर लें ये 5 टिप्स
भारतीय घरों में हम सबसे पहले रोटी बनाना सीखते हैं. नरम और मुलायम रोटियों को दाल, करी और ग्रेवी के साथ खाया जा सकता है. लेकिन रोटियों को हमेशा नरम और एकदम सही बनाना किसी कला से कम नही है. कई लोगों को रोटियां सूख कर टाइट हो जाती हैं. अगर आप भी मुलायम रोटियां बनाना चाहते हैं तो ये 5 टिप्स नोट कर लें.