मार्केट में कई डिजाइन में आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिलती है. लेकिन इसका सही रखरखाव ना हो तो ये जल्दी काली पड़ जाती है. जानें काली पड़ गई ज्वेलरी को कैसे साफ कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा की मदद से आर्टिफिशियल ज्वेलरी चमक जाती है. आधा कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे जूलरी पर लगाएं और नरम टूथब्रश से रगड़ें. साफ पानी से धो लें.
सफाई के बाद ज्वेलरी को हमेशा एयरटाइट बॉक्स या ज्वेलरी पाउच में रखें. अलग-अलग पीस को आपस में रगड़ने से बचाएं. हर बार इस्तेमाल के बाद हल्के हाथ से पोंछना ना भूलें.