विज्ञापन

हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, चारों तरफ दिख रही सफेद चादर, देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी हुई और इसके साथ ही पहाड़ बर्फ की चादर से ढकने शुरू हो गए. केवल पहाड़ ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में भी बीते दिन से ठंड का असर बढ़ने लगा है.

  • उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बीती रात से सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है और इसके साथ ही निचले हिस्सों में भी शीत लहर का असर दिखने लगा है.
  • मां यमुना के मायके खरसाली गांव और गंगा जी के मायके मुखवा गांव में भी सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी सीजन की हुई पहली बर्फबारी हो गई है.
  • इसके साथ ही हिमाचल में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं.
  • हिमाचल के शिमला, नारकंडा और स्पिति में भी बर्फबारी हुई है. इस वजह से सड़कों पर फिसलन हो गई है.
  • सर्दियों के मौसम में अब बर्फबारी के साथ लोगों के लिए घूमने का सीजन भी शुरू हो गया है. जिन लोगों को बर्फ पसंद है, वो इस वक्त शिमला, नारकंडा आदि का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com