होमफोटोहिमाचल चुनाव : वीरभद्र और धूमल ने डाला अपना वोट
हिमाचल चुनाव : वीरभद्र और धूमल ने डाला अपना वोट
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए 9 नवंबर यानी आज वोटिंग हो रही है. चुनाव में 62 विधायकों समेत कुल 337 उम्मीदवारों की एड़ी चोटी की मेहनत दांव पर लगी है. राज्य में कड़ा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.
हिमाचल के मंडी जिले में पिता- पुत्र और पिता- पुत्र की साख दांव पर है. यहां से सुखराम के बेटे अनिल शर्मा खड़े हैं और कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर खड़ी हैं.
राज्य में 11,500 जवानों समेत 6400 होमगार्ड्स तैनात किए गए हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 65 टुकड़ियां भी सुरक्षा और व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैनात की गई हैं. पूरे राज्य भर में सुरक्षा चाकचौबंद है.