विज्ञापन

हिमाचल चुनाव : वीरभद्र और धूमल ने डाला अपना वोट

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए 9 नवंबर यानी आज वोटिंग हो रही है. चुनाव में 62 विधायकों समेत कुल 337 उम्मीदवारों की एड़ी चोटी की मेहनत दांव पर लगी है. राज्य में कड़ा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.

  • बीजेपी की ओर राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी के नेता हमीरपुर से एमपी अनुराग ठाकुर ने भी अपना- अपना वोट डाला.
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य ने शिमला में एक पोलिंग बूथ में जाकर वोट डाला.
  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोटिंग सेंटर में वोट डाला. आज शाम पांच बजे तक होनी है वोटिंग
  • 101 साल के श्याम शरण नेगी आजाद भारत के पहले वोटर हैं. इस चुनाव में उन्होंने 31वीं बार मतदान किया.
  • बुजुर्ग महिला बर्फी देवी से जो समीरपुर निवासी हैं, ने पोलिंग बूथ नंबर 7 से वोट डाला.
  • शिमला के रामपुर शहर में बुजुर्गजन वोटिंग करने निकले
  • हिमाचल के मंडी जिले में पिता- पुत्र और पिता- पुत्र की साख दांव पर है. यहां से सुखराम के बेटे अनिल शर्मा खड़े हैं और कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर खड़ी हैं.
  • धर्मशाला में वोटिंग करते मतदाता. 18 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होना है.
  • किन्नूर जिल के रेकोंग पीयो मतदान केंद्र का एक दृश्य...
  • राज्य में 11,500 जवानों समेत 6400 होमगार्ड्स तैनात किए गए हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 65 टुकड़ियां भी सुरक्षा और व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैनात की गई हैं. पूरे राज्य भर में सुरक्षा चाकचौबंद है.
  • हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पोलिंग बूथ का एक दृश्य
  • धर्मशाला के पोलिंग स्टेशन नंबर 7 में चुनाव अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए. 18 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होना है.
  • चंबा में महिलाएं पोलिंग बूथ के बाहर अपनी बारी का इतंजार करते हुए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com