विज्ञापन

PHOTOS: हिमाचल प्रदेश में फिर बादल फटने से मची तबाही

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच गुरुवार सुबह एक बार फिर हिमाचल के 5 हिस्सों में बादल फट गया है. जानकारी के मुताबिक शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, और कुल्लू में बादल फटने से तबाही मच गई है.

  • शिमला के रामपुर में श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से गानवी घाटी में भारी बाढ़ आई, वहीं कुल्लू की तीर्थन घाटी में 5 गाड़ियां और चार कॉटेज बह गए.
  • हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ के सैलाब ने घरों को निगल लिया, पुलों को तोड़ डाला, और सड़कों को तबाह कर दिया.
  • किन्नौर जिले के पूह में होजो नाले में बादल फटने से बाढ़ आई, जिसने आईटीबीपी कैंप के लिए सड़क निर्माण में लगी कंपनी की मशीन को भी बहा दिया.
  • लाहुल-स्पीति की मयाड़ घाटी में बादल फटने से करपट, छिंगुट, और उदगोसे गांव प्रभावित हुए. बाढ़ ने तीन पुलों को बहा दिया और कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई.
  • हिमाचल के कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में कुर्पन खड्ड में भारी बाढ़ आई है, जिसकी वजह श्रीखंड की चोटियों पर बादल फटने की आशंका जताई जा रही है.
  • जानकारी के मुताबिक अभी तक दो राष्ट्रीय राजमार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग-305 (औट-सैंज) और राष्ट्रीय राजमार्ग-505 (खाब से ग्रामफू)-सहित 323 सड़कें बंद हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com