Himachal Assembly Election Results 2022: जीत की ओर बढ़ी कांग्रेस, जश्न में डूबे पार्टी नेता
Updated: Dec 08, 2022 16:26 IST
Himachal Assembly Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान किया गया था. अब तक के रुझानों की बात की जाए तो हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए 39 सीटों पर आगे चल रही है. इस बढ़त के साथ ही कांग्रेस पार्टी में जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह शिमला में अपने आवास पर विक्टरी साइन दिखाते हुए. (फोटो: पीटीआई)
प्रतिभा सिंह के साथ अन्य कांग्रेस के नेताओं को भी देखा गया. (फोटो: पीटीआई)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बढ़त का जश्न मनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पटाखे जलाए. (फोटो: पीटीआई)
देहरादून में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की निर्णायक बढ़त का जश्न मनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. (फोटो: पीटीआई)
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के सदस्यों ने रांची में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. (फोटो: पीटीआई)
शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटी.