विज्ञापन

गुजरात में आसमान से बरसी आफत, PHOTOS में देखिए कैसे 'देवदूत' बन कर आई सेना

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के कारण लोगों की स्थिति बेहाल हो गई है. बचावकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं.

  • वडोदरा में बाढ़ के कारण कई लोग शहर के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.
  • NDRF की टीम गलियों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. बुजुर्गों, बच्चों, और बीमार लोगों को प्राथमिकता के साथ निकाला जा रहा है. मेडिकल सहायता और जरूरी सामग्री भी दी जा रही है.
  • तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे एनडीआरएफ की टीम वडोदरा में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है. तस्वीर में देख सकते हैं कि एक बचावकर्मी छोटे बच्चे को कंधे पर लेकर सुरक्षित पहुंचा रहा है.
  • राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) की अद्यतन जानकारी में बताया गया कि गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है तथा लगभग 1,200 लोगों को बचाया गया है.
  • भारी बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण मंगलवार को सुबह विश्वामित्री नदी का जलस्तर 25 फुट के खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था.
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''गुजरात में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मुझे फोन किया और स्थिति के बारे में जानकारी ली.''
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com