NDTV Khabar

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

Updated: 20 जनवरी, 2019 06:53 PM

फिल्म 'काई पो चे' से अपना बॉलीवुड करियर शुरु करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया है. 2019 में उनकी पांच फिल्में रिलीज होनी है, ऐसे में जानिए कैसा रहा उनका अब तक का बॉलीवुड का सफर.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू के बाद सुशांत ने बॉलीवुड के लिए कई सफल फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय को साबित किया. इन फिल्मों में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी शामिल हैं. आज सुशांत अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

सुशांत सिंह का जन्म 1986 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. 2002 में अपनी मां के निधन के बाद सुशांत पटना से दिल्ली आ गए. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में स्नातक में एडमिशन लिया था. हालांकि तीसरे साल में उन्होंने अपने एक्टर बनने के सपने की वज़ह से उसे बीच में ही छोड़ दिया.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही वो श्यामक डावर के ग्रुप में शामिल हुए. जिसके काफी वक्त बाद अभिनय में उनकी दिलचस्पी पैदा हुई. वो शुरु में ही श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा बन गए और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर उन्हें चुन लिया गया. इसके बाद वो मुंबई चले गए और नादिरा बब्बर के एकजुट थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

साल 2008 में पहली बार वो एकता कपूर के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में स्क्रीन पर दिखाई दिए.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

साल 2009 में एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में उन्हें महत्वपूर्ण रोल मिला. इस सीरियल में उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभाया. उन्होंने 2010 में पवित्र रिश्ता सीरियल को छोड़ दिया.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक कपूर की 'काई पो चे' के लिए ऑडीशन दिया. जिसमें उन्हें तीन मुख्य किरदारों में से एक में जगह मिली. ये फिल्म चेतन भगत के प्रसिद्ध नॉवेल 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' पर आधारित थी. इस फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

सुशांत सिंह राजपूत की परिणीति चोपड़ा के साथ 2013 में आई दूसरी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप रही.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

2014 में आई राजकुमार हिरानी की बड़ी हिट रही 'पीके' में भी सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

साल 2015 में दिबाकर बनर्जी की थ्रिलर डिटेक्टिव 'ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत मुख्य किरदार में नज़र आए.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

सुशांत सिंह राजपूत ने 2016 में नीरज पांडेय की फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उम्दा अभिनय का परिचय दिया. इस फिल्म में वो भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में दिखे. ये फिल्म 2016 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत ने कृति सैनन के साथ दिनेश विजन की फिल्म 'राब्ता' में काम किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना असर दिखाने में कामयाब नहीं रही.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

साल 2018 में रिलीज हुई 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत का बेहतर अभिनय देखने को मिला. हांलांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर असर औसत ही रहा. इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. ये फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ से प्रेरित है.

33 के हुए सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड में खुद को ऐसे किया साबित

2019 सुशांत सिंह के लिए बड़ा व्यस्त रहने वाला है. इस साल उनकी 5 फिल्में रिलीज़ होनी हैं, जिसमें सोन चिरैया, ड्राइव, राइफलमैन, छिछोरे, और किजी और मैनी शामिल हैं.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com