विज्ञापन

35 साल की हुईं सोनम कपूर, जानें उनका अब तक का सफर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर का आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर.

  • बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर का आज जन्मदिन है. नेशनल अवार्ड जीत चुकी सोनम ने अपने करियर में कई यादगार मूवीज में काम किया है. अपने फैशन सेंस से वो फैंस के दिल पर राज़ करती हैं. तो आइये जानते है उनके बॉलीवुड करियर के बारें में:
  • सोनम कपूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं. उनके दादा फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर हैं. उनके चाचा बोनी कपूर और संजय कपूर हैं. सोनम के चाचा बोनी कपूर एक प्रसिद्ध निर्माता हैं जबकि संजय कपूर एक अभिनेता हैं.
  • सोनम की एक बहन रिया और एक भाई हर्षवर्धन है. रिया ने निर्माता के रूप में आयशा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और वो सोनम की स्टाइलिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
  • सोनम ने जुहू के आर्य विद्या मंदिर स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई साउथ ईस्ट एशिया के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज से की. इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई भी की हैं.
  • बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उनका वजन 86 किलो था. अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्होंने 30 किलो तक वजन कम किया था.जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म सांवरिया में साइन किया था. 2007 में रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की सांवरिया में डेब्यू करने से पहले वो फिल्म 'ब्लैक (2005)' में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी थी.
  • 2007 में रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की सांवरिया में डेब्यू करने से पहले वो फिल्म 'ब्लैक (2005)' में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकी थी.
  • सोनम और रणबीर की डेब्यू फिल्म सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि उनकी परफॉरमेंस को फैंस ने काफी पसंद किया था.
  • इसके बाद वो राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में नजर आई थी. इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तरीफ हुई थी.
  • इसके बाद साल 2010 में वो पुनीत मल्होत्रा की फिल्म आई हेट लव स्टोरीज़ में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ इमरान खान नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
  • 2010 में उन्होंने आयशा और थैंकयू जैसी फिल्मों में काम किया था.
  • इसके बाद 2011 वो पंकज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मौसम' में नजर आईं. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर थे.
  • 2012 में सोनम कपूर ने अब्बास-मस्तान की फिल्म 'प्लेयर्स' में काम किया था. ये फिल्म हॉलीवुड की ब्लाकब्लास्टर मूवी द इटैलियन जॉब की रीमेक थी.
  • साल 2013 में सोनम की फिल्म रांझणा और भाग मिल्खा भाग बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई . इस दौरान उनकी एक्टिंग तारीफ भी हुई. उनकी फिल्म रांझणा के लिए कई अवार्ड भी मिले थे.
  • 2014 में सोनम कपूर फिल्म बेवकूफ़ियां में नजर आई थी. इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और ऋषि कपूर जैसे स्टार्स थे.
  • इसके बाद वो साल 1980 में बनी फिल्म 'खूबसूरत' के रीमेक में नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
  • साल 2015 में सोनम, अरबाज़ खान की फिल्म 'डॉली की डोली' में फिल्म में नजर आई थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी.
  • इसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
  • इसके बाद वो राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' में नजर आई थी.
  • नीरजा फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
  • साल 2018 में वो फिल्म 'पैडमैन' में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
  • इसके बाद वो फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया जैसे स्टार्स भी थे.
  • इसी साल वो संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी.
  • साल 2018 में सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की.
  • इसके बाद साल 2019 में वो एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आए थे.
  • सोनम कपूर आखिरी बार 2019 में सिल्वर स्क्रीन पर 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं.
  • सोनम कपूर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com