NDTV Khabar

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

Updated: 10 अक्टूबर, 2019 04:12 PM

बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस रेखा आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. आज भी बेहद खूबसूरत दिखने वालीं रेखा ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा है उनका बॉलीवुड में अब तक का सफर.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा ने बॉलीवुड को 'मुकदर का सिंकदर', 'घर', 'खूबसूरत' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा का जन्म तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलेगु एक्ट्रेस पुष्पावति के घर हुआ था.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा ने अपने निजी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे. बताया जाता है कि उनके पिता ने उनकी माता से शादी नहीं की थी.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा ने फिल्म लाइन में अपने करियर की शुरुआत महज 12 साल उम्र में कर दी थी. उन्होंने तेलगु फिल्म 'रंगुला रत्नम' (1966) से एक्टिंग में डेब्यू किया. रेखा ने बॉलीवुड में कदम 1969 में रखा जब उनकी फिल्म 'अनजाना सफर' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

हालांकि, बॉलीवुड में रेखा का शुरुआती दौर काफी संघर्ष भर रहा. दरअसल, सांवला रंग और लड़खड़ाती हिंदी के कारण उन्हें शुरू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

लंबे संघर्ष के बाद रेखा के करियर में साल 1976 में बड़ा चेंज आया, जब उनकी फिल्म 'दो अंजाने' रिलीज हुई. दरअसल, वे इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद साल 1978 में उनकी फिल्म 'घर' रिलीज हुई, जो दर्शकों को काफी पंसद आई.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा के लिए फिल्म 'मुकदर का सिंकदर' एक बड़ा गेम चेंजर साबित हुई. इस फिल्म में काम करने के चलते उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

साल 1980 में आई फिल्म 'खूबसूरत' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इस कारण उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

साल 1981 में यश चोपड़ा की रिलीज हुई फिल्म 'सिलसिला' में रेखा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करती हुई नजर आईं.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

रेखा की 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' दर्शकों को काफी पसंद आई.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद उनकी फिल्में 'विजेता' (1982), 'उत्सव' (1984), 'इजाजत' (1987) रिलीज हुईं.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

फिल्म 'खून भरी मांग' उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

90 का दौर भी रेखा के लिए बेहद खास रहा है. उन्होंने फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ रोल निभाया. इस फिल्म में वे अलग अंदाज में नजर आईं, क्योंकि उन्होंने इसमें एक गैंगस्टर का रोल निभाया.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लज्जा' में रेखा ने गांव की एक साधारण महिला का रोल निभाया, जिसमें उनका नाम 'रामदुलारी' था.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद 2002 में वे कुंदन शाह की फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मां का रोल निभाती हुई नजर आईं. उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'कोई...मिल गया' में भी एक्टर ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया. रेखा साल 2006 में आई फिल्म 'क्रीस' में नजर आईं.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

सिनेमा में रेखा के बेहतरीन योगदान के चलते साल 2010 में उन्हें 'पद्म श्री' पुरस्कार से नवाजा गया.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

साल 1990 में रेखा ने दिल्ली के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

साल 2014 में रेखा ने फिल्म 'सुपर नानी' में रणधीर कपूर, अनुपन खेर के साथ रोल निभाया.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

उनकी बॉयोग्राफी 'रेखा' में उनके जीवन के उतार-चढ़ाव का पूरा विवरण दिया गया है.

65 साल की हुईं सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जानें उनका अब तक का सफर

हैप्पी बर्थडे रेखा.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com