NDTV Khabar

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

Updated: 22 मई, 2020 06:39 PM

करण जौहर को सफल निर्माता और प्रोड्यूसर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना और माय नेम इज खान जैसी फिल्में शामिल हैं.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

करण जौहर को सफल निर्माता और प्रोड्यूसर के रूप में जाना जाता है. निर्देशन से लेकर प्रोडक्शन तक, टॉक शो से लेकर एक्टिंग तक, करण ने यह सब किया है. करण आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को हुआ था. वह दिवंगत फिल्म निर्माता यश जौहर और उनकी पत्नी हिरो के इकलौते बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ग्रीनलावन्स हाई स्कूल से की और इसके बाद एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

करण जौहर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से की थी. उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान के कॉलेज के दोस्त की भूमिका निभाई जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद करण जौहर ने फिल्म दिल तो पागल है (1997), डुप्लीकेट (1998), मोहब्बतें (2000), मैं हूं ना (2004), वीर-ज़ारा (2004) और ओम शांति ओम (2007) जैसी फिल्मों में शाहरुख खान के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

साल 1998 में, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया. राष्ट्रीय पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद उनकी अगली फिल्म कभी खुशी कभी गम (2001) में उनके पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल नजर आए थे. इसके अलावा अमिताभ और जया बच्चन, करीना कपूर और ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार भी इस फिल्म में नजर आए थे. फिल्म एक मेगा हिट थी.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

करण 2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल हो ना हो' के लेखक और निर्माता भी थे, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और आठ फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद करण ने फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का भी निर्देशन किया. फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार नजर आए थे.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

वहीं करण जौहर के प्रोडक्शन में साल 2012 में बनी फिल्म अग्निपथ बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म में रितिक रोशन और संजय दत्त नजर आए थे.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

इसके बाद साल 2012 में ही करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का निर्देशन किया. फिल्म में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और आलिया भट्ट नजर आए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

साल 2013 में, करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' भी बड़ी हिट साबित हुई.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

साल 2014 में, करण जौहर ने चार फिल्में बनाई. चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित 2 स्टेट्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

उन्होंने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा को निर्देशित किया.

48 साल के हुए करण जौहर, तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर

करण जौहर ने नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज के एक सेगमेंट को निर्देशित किया है. करण के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र बड़े बर्दे पर जल्द रिलीज होने वाली है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com