53 के हुए इरफान खान, तस्वीरों में देखिए उनका फिल्मी सफर
इरफान खान ने 1988 में मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
-
इरफान एक्टर बनने के अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मुंबई चले आए. वो कई शानदार टीवी सीरियल्स जिमसें चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात, चंद्रकान्ता, श्रीकांत में काम किया. वो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'स्पर्श' का भी हिस्सा बने. इरफान खान 'डर' (स्टार प्लस पर प्रसारित) नाम की एक सीरीज में विलेन के मुख्य किरदार में थे. जिसमें उन्होंने केके मैनन के अपोजिट एक साइको किलर की भूमिका निभाई. उन्होंने एक टेलीप्ले 'लाल घास पर नीले घोड़े' में लेनिन की भूमिका अदा की.
-
इसके बाद कई सालों तक इरफान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आए, जिसमें 'एक डॉक्टर की मौत', 'सच ए लांग जर्नी', लेकिन ये उनके करियर को सही दिशा नहीं दे पाईं. कई सारी असफल फिल्मों के बाद लंदन बेस्ड डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया की 'द वॉरियर' ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.
-
2003 में इरफान खान ने बॉलीवुड की 'मकबूल' में काम किया. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया था, जिसमें तब्बू, कुनाल कपूर, पंकज कपूर भी शामिल थे. ये फिल्म शेक्सपियर के 'मैकबेथ' पर आधारित है. इसी साल वो 'हासिल' में भी दिखाई दिए. फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
-
2014 में इरफान खान ने 'गुन्डे' में पुलिसवाले का किरदार निभाया. जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ दिखे. इसके अलावा इसी साल उनका 'एक्सपोज़' और 'हैदर' में स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिला. साल 2015 में उन्होंने शोजित सरकार की 'पीकू' में काम किया, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ अदाकारी का जलवा दिखाया. इसी साल वो 'जुरासिक वर्ल्ड' में दिखे जो कि 'जुरासिक पार्क' फिल्म सीरीज की चौथी फिल्म थी.
-
इरफान खान के कैंसर की ख़बरों के बीच उनकी 'ब्लैकमेल' और 'कारवां' रिलीज हुई, हालांकि दोनों ही फिल्में अपना जादू दिखाने में नाकाम रहीं. इरफान अगली बार राज बत्रा की 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आएंगे, जिसमें वह करीना कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे. ये तस्वीर इरफान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.