तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड में फिल्म 'रांझना' और 'शमिताभ' के ज़रिए सिने प्रेमियों के दिल में खास जगह बना चुके एक्टर धनुष आज 33 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर तस्वीरों में देखिए उनकी जिंदगी और करियर को दर्शाते 20 दिलचस्प किस्से...
धनुष का असल नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है और उनका जन्म चेन्नई में 28 जुलाई, 1983 को हुआ। वह दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक कस्तूरी राजा के बेटे हैं।
धनुष के करियर की डूबती नईया को पार लगाने के लिए उनके बड़े भाई और पेशे से निर्देशक सेल्वाराघवन आगे आए आए। 2006 में उन्होंने धनुष को 'पुधुपेत्तई' में कास्ट किया।
साल 2008 धनुष के लिए गुडलक लेकर आया। नयनतारा के साथ उनकी फिल्म 'यारादी नी मोहिनी' सुपरहिट हुई। इस फिल्म के लिए धनुष को एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।
वहीं साल 2012 में पत्नी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'थ्री' के लिए धनुष ने मशहूर गाना 'कोलावरी डी गाया'। फिल्म में वह श्रुति हासन के साथ नज़र आए।
तैंगलिश गाना 'कोलावरी डी गाया' ने धनुष को रातों रात अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिला दी। गाने के कई वर्जन बने और वीडियो को उस साल सबसे ज्यादा यूट्यूब हिट्स मिले।
इसके अगले साल दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और नवोदित कलाकार अक्षरा हासन के साथ धनुष फिल्म 'शमिताभ' में नज़र आए। फिल्म का नाम दोनों एक्टर के असल नाम को जोड़कर बना था।
धनुष को 2015 में दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला। फिल्म 'कक्का मुट्टी' के बतौर प्रोड्यूजर उन्हें यह सम्मान दिया गया। यह तस्वीर धनुष ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की।