विज्ञापन

Happy Birthday Deepika Padukone: 31 की उम्र में जीत रहीं दुनिया

दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को मना रही हैं अपना 31वां जन्मदिन.

  • अभिनेत्री, मॉडल, फैशन आइकन... अपने हर रोल में दीपिका पादुकोण हमारा दिल जीतने में कामयाब हुई हैं. आज वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए डालते हैं बॉलीवुड में उनके अब तक के सफर पर नजर.
  • दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 में डेनमार्क में हुआ था जहां उनके पिता की ट्रेनिंग चल रही थी. जब वह 11 साल की थीं तब उनका परिवार बैंगलोर में शिफ्ट हो गया. दीपिका की अनिशा नाम की एक बहन भी हैं जो उनसे पांच साल छोटी हैं.
  • दीपिका बैडमिंटन की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं, हालांकि अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए उन्होंने बाद में बैडमिंटन छोड़ दिया.
  • कॉलेज के दिनों में दीपिका ने मॉडलिंग करना शुरू किया. लिरिल और लिम्का के उनके विज्ञापन काफी प्रसिद्ध हुए.
  • मॉडलिंग के बाद दीपिका ने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' में काम किया. उनकी पहली फिल्म कन्नड़ भाषा में थी.
  • उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2007 में आई 'ओम शांति ओम' थी जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
  • दीपिका की पहली फिल्म काफी पसंद की गई, इसके लिए फिल्मफेयर और आइफा के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड्स दिए गए.
  • दीपिका की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद की 'बचना ऐ हसीनों' थी जिसमें रणबीर कपूर उनके अपोजिट थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.
  • साल 2009 में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' आई जो फ्लॉप रही. उनकी अगली फिल्म सैफ अली खान के साथ 'लव आजकल' थी जो सफल रही.
  • साल 2010 में उनकी फिल्म 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया.
  • साल 2010 में ही वह नील नितिन मुकेश के साथ 'लफंगे परिंदे' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने दृष्टिहीन डांसर की भूमिका निभाई थी.
  • इसी साल अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म 'हाउसफुल' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया.
  • साल 2010 की उनकी अगली फिल्म रही 'ब्रेक के बाद' जिसमें दीपिका के अभिनय को काफी सराहना मिली, इस साल की उनकी आखिरी फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ 'खेलें हम जी जान से' थी जो सफल नहीं हुई.
  • फिल्म 'दम मारो दम' में दीपिका का आइटम सॉन्ग काफी चर्चा में रहा.
  • साल 2011 में प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया. उनकी अगली फिल्म रोहित धवन की 'देसी बॉयज़' थी.
  • 2012 में दीपिका की फिल्म 'कॉकटेल' सुपरहिट रही और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
  • साल 2013 दीपिका के लिए बेहद खास रहा, वह इस साल की चार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का हिस्सा रहीं.
  • इस साल उनकी पहली फिल्म 'रेस 2' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
  • अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आईं. फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ की कमाई की.
  • साल 2013 में उनकी शाहरुख खान के साथ दूसरी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' आई जिसमें उन्होंने एक तमिल लड़की की भूमिका निभाई थी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया.
  • इसके बाद आई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'रामलीला' जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आई. फिल्म और दीपिका-रणवीर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार किया.
  • साल 2014 में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दीपिका की 'कोचादियान' आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया. शाहरुख खान के साथ उनकी तीसरी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं 'फाइंडिंग फैनी' में उनके किरदार के लिए दीपिका की काफी सराहना की गई.
  • साल 2015 में 'पीकू' में वह अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका में नजर आईं.
  • 2015 में दीपिका की अगली फिल्म इम्तियाज अली की 'तमाशा' थी जिसमें रणबीर कपूर उनके अपोजिट नजर आए. फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया.
  • साल 2015 में वह रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'बाजीराव मस्तानी' में नजर आईं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. साल 2016 में दीपिका पादुकोण की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई.
  • 2017 में दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ द जैंडर केज' 14 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म दुनिया में सबसे पहले भारत में रिलीज हो रही है. फिल्म में विन डीजल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
  • दीपिका की अगली फिल्म संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' होगी जिसमें वह रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है.
  • साल 2016 में दीपिका को दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में भी शामिल किया गया.
  • दीपिका ने साल 2015 में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में डिप्रेशन से जूझने की अपनी कहानी बताई थी, उन्होंने मेंटल हेल्थ के लिए लिव, लव, लाफ नाम का एक एनजीओ भी शुरू किया है.
  • दीपिका की पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा चर्चा में रही. बॉलीवुड में आने से पहले वह अपने दोस्त निहार पांड्या को डेट कर रही थीं, हालांकि अब वे दोनों अच्छे दोस्त हैं.
  • फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की शूटिंग के दौरान दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया. दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था. हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. अब दोनों अच्छे दोस्त हैं.
  • रणबीर के बाद दीपिका ने किंगफिशर के सिद्धार्थ माल्या को भी डेट किया हालांकि दो साल बाद दोनों अलग हो गए.
  • खबरें हैं कि दीपिक इन दिनों रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं.
  • हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com