विज्ञापन

30 की हुईं बॉलीवुड की 'परी' अनुष्‍का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा का आज जन्‍मदिन है. अनुष्‍का ने सन 2008 में 'रब ने बन दी जोड़ी' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.

  • अनुष्‍का शर्मा न केवल एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस के रूप में उभरी है बल्कि अपने निर्देशन से सबको हैरान भी कर चुकी हैं.
  • अनुष्‍का का जन्‍म 1 मई, 1988 को हुआ था. यह फोटो अनुष्‍का के इंस्‍टाग्राम से ली गई है.
  • अनुष्‍का ने 11 दिसंबर, 2017 को क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. यह फोटो अनुष्‍का के इंस्‍टाग्राम से ली गई है.
  • अनुष्‍का ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी.
  • अनुष्‍का ने 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था. फिल्‍म में उनके को-स्‍टार शाहरुख खान थे.
  • अनुष्‍का की यश राज बैनर तले बनी दूसरी फिल्‍म 2010 में 'बदमाश कंपनी' आई.
  • 2010 में ही अनुष्‍का की यश राज बैनर तले आखिरी फिल्‍म 'बैंड बाजा बारात' थी.
  • 2011 में अनुष्‍का की फिल्‍म 'पटियाला हाऊस' आई, जो बॉक्‍स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.
  • 2011 में अनुष्‍का की फिल्‍म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' आई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
  • 2012 में, अनुष्का यश चोपड़ा की फिल्‍म 'जब तक है जान' में दिखीं, जिसमें उन्‍होंने महत्वाकांक्षी और ऊर्जावान डिस्कवरी चैनल रिपोर्टर अकिरा का किरदार निभाया.
  • 2013 की शुरुआत में अनुष्का की विशाल भारद्वाज के व्यंग्य फिल्‍म 'मटरू की बिजली का मंडोला' आई.
  • अनुष्का ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट के साथ 2014 का अंत किया. इस साल उनकी फिल्‍म 'पीके' सफल रही.
  • वर्ष 2015 में अभिनेत्री अनुष्‍का निर्माता के रूप में उभरी. इस साल उन्‍होंने फिल्‍म 'एनएच 10' का निर्देशन किया.
  • अनुराग कश्यप की फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में अनुष्‍का रणबीर कपूर के साथ नजर आईं.
  • अनुष्‍का जोया अख्तर की फैमली ड्रामा फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' में भी नजर आईं.
  • 2016 अनुष्का के लिए असाधारण सफल वर्ष था. उन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ 'सुल्तान' में काम किया और बाद में करण जौहर की 'ए दिल है मुशकिल में' अभिनय किया.
  • 2017 में, अनुष्का ने 'फिल्‍लौरी' नामक एक और फिल्म बनाई.
  • 2017 में ही अनुष्‍का इम्तियाज अली निर्देशित 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान के साथ नजर आईं.
  • अनुष्‍का ने 2018 की शुरुआत अलग अंदाज से की. इस साल वह हॉरर फिल्‍म 'परी' में नजर आईं.
  • हैप्‍पी बर्थडे अनुष्‍का.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com