2012 में, अनुष्का यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' में दिखीं, जिसमें उन्होंने महत्वाकांक्षी और ऊर्जावान डिस्कवरी चैनल रिपोर्टर अकिरा का किरदार निभाया.
2016 अनुष्का के लिए असाधारण सफल वर्ष था. उन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ 'सुल्तान' में काम किया और बाद में करण जौहर की 'ए दिल है मुशकिल में' अभिनय किया.