NDTV Khabar

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

Updated: 11 अक्टूबर, 2016 08:11 AM

महानायक अमिताभ बच्चन ने आज 74 साल पूरे कर लिए हैं।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की अमिट आभा के आगे सारी उपाधियां और नाम फीके पड़ जाते हैं. 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में विजयादशमी के दिन जन्मे अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ के पिता ने उनका नाम इन्कलाब रखा था, लेकिन छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर 'अमिताभ' नाम रख दिया गया, जिसका अर्थ है कभी न मिटने वाली आभा.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

'बांबे टू गोवा' फिल्म में काम देखकर प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने अमिताभ को 'जंजीर' के लिए चुन लिया. इस फिल्म को देवानंद और धर्मेद्र सहित कई बड़े कलाकार ठुकरा चुके थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही. अमिताभ ने उस समय की सफल अभिनेत्री जया भादुड़ी से कहा था कि अगर फिल्म सफल हो गई तो दोनों लंदन जाकर इसका जश्न मानाएंगे. जब पिता हरिवंश राय बच्चन को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कहा कि दोनों शादी करके ही लंदन जा सकते हैं. 3 जून 1973 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

17 मार्च, 1974 को बिग बी के घर बेटी ने जन्म लिया। बेटी श्वेता की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई और अब उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

5 फरवरी, 1976 को अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने अपनी पढ़ाई नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ की आवाज को ऑल इंडिया रेडियो ने नकार दिया था।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

फिल्मी दुनिया में मुकाम हासिल करने के लिए बिग बी ने बहुत संघर्ष किया. जलाल आगा ने एक विज्ञापन कंपनी खोली थी. जलाल अमिताभ को वर्ली के एक छोटे से रिकॉर्डिग सेंटर ले जाते और एक-दो मिनट के वॉयसओवर के लिए अमिताभ को पचास रुपये मिल जाते थे.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ ने अभिनेता की कुछ तस्वीरों को ख्वाजा अहमद अब्बास के पास भेज दिया. उन दिनों अब्बास 'सात हिंदुस्तानी' नाम की फिल्म बना रहे थे. उन्होंने एक मुस्लिम युवक का किरदार निभाने के लिए अमिताभ को चुन लिया. 1969 में यह फिल्म रिलीज होने पर अमिताभ अपने माता-पिता के साथ शीला सिनेमाघर में फिल्म देखने गए. यह फिल्म नहीं चली, लेकिन उस समय की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी ने अमिताभ की प्रशंसा की थी.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अब्बास साहब के कहने पर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फिल्म 'आनंद' में काम दे दिया. इस फिल्म में उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे. फिल्म सफल रही और अमिताभ भी गंभीर भूमिका में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ को अधिकांश साइड रोल ही मिल रहे थे. उन्होंने फिर महमूद की फिल्म 'बांबे टू गोवा' में काम किया. उनके नटखट अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा. 'जंजीर' के हिट होने से पहले अमिताभ की लगभग एक दर्जन फिल्में असफल रहीं.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

उनकी फिल्म अभिमान को काफी सराहा गया.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

दीवार फिल्म ने अमिताभ को शोहरत की नई बुलंदियों पर पहुंचाया.

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

और उसके बाद आई फिल्म शोले, जिसने सिनेमा जगत के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

और इस तरह अमिताभ का नाम पड़ा - एंग्री यंग मैन।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति शो से बिग बी ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

74 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

बच्चन को सिनेमा जगत में उनके अद्वितीय करियर के लिए 2015 में देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' और फ्रांस द्वारा 2007 में 'नाइट ऑफ द लेजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com