विज्ञापन

53 साल के हुए अक्षय कुमार, जानें उनका अब तक का सफर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय का जन्म आज ही के दिन (9 सितंबर) साल 1967 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

  • एक्शन और कॉमिक स्टार अक्षय कुमार आज 53 साल के हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्में दी है. उनके जन्मदिन के मौके पर तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर.
  • अक्षय कुमार का असली नाम हरिओम भाटिया है जिनका जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में एक सेना अधिकारी के घर हुआ था.
  • हमेशा मार्शल आर्ट्स में रुचि रखने वाले, अक्षय ने थाईलैंड जाने से पहले तायक्वोंडो में एक ब्लैक बेल्ट हासिल. उन्होंने प्रसिद्ध शेफ के रूप में काम भी किया है.
  • अक्षय कुमार साल 1992 को फिल्म दीदार में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर भी नजर आई थीं.
  • अक्षय की पहली ब्रेक फिल्म खिलाड़ी (1992) थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
  • इसके बाद अक्षय आशांत (1993), दिल की बाजी (1993), कायदा कानून (1993), वक़्त हमरा है (1993) और सैनिक (1993) जैसी फिल्मों में भी नजर आएं. हालांकि साल 1994 में उन्हें फिल्म दिल्लगी के लिए पहला फिल्मफेयर और स्टार स्क्रीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नामांकित किया गया.
  • इसके बाद अक्षय कुमार कि फिल्म मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी (1994) भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में वो एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आए थे. उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे.
  • साल 2001 में अक्षय ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की. उनके बेटे आरव का जन्म 2002 में और बेटी नितारा का 2012 में जन्म हुआ.
  • साल 2009 में, अभिनेता को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • वहीं साल 2008 में अक्षय कुमार और कैटरीना एक साथ फिल्म सिंह इज़ किंग (2008) में नजर आए. ये फिल्म भी हिट रही थी. अक्षय को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एशियाई फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
  • इसके बाद साल 2014 में अक्षय की फिल्म हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
  • साल 2016 में, अक्षय तीन फिल्मों में नजर आए - तीनों फिल्में हिट रही. साल की शुरूआत में फिल्म एयरलिफ्ट, इसके बाद हाउसफुल 3 और लास्ट में फिल्म रूस्तम में वो नजर आए थे.
  • अक्षय कुमार को 2016 की फिल्म रुस्तम में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
  • इसके बाद साल 2017 में, अक्षय ने जॉली एलएलबी 2, नाम शबाना और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा देश में स्वच्छता के महत्व पर केंद्रित थी और खुले में शौच की समस्या को दूर करने पर आधारित थी.
  • साल 2018 में अक्षय कुमार आर बाल्की की फिल्म पैड मैन में नजर आए.
  • इसके बाद अक्षय ने साल 2019 की शुरुआत अनुराग शक्ति की फिल्म केसरी के साथ की. अक्षय की अगली फिल्म मिशन मंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित थी, जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2013 में सफलतापूर्वक लॉन्च किया था.
  • अक्षय कुमार अब रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com