'मिस्टर पर्फेक्निस्ट' आमिर का आज 56वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ बेहतीन यादें
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल और मिस्टर पर्फेक्निस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का आज 56वां जन्मदिन है. तस्वीरों के जरिए जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ बेहतरीन यादें...
-
आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' आज भी एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. इसके लिए आमिर को फिल्मेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 1997 में उनकी फिल्म 'इशक' रिजील हुई, जिसमें उनके साथ काजोल, जूही चावला और अजेय देवगन ने भी काम किया. साल 1998 में आई फिल्म 'गुलाम' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.