बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों को आजमा सकते हैं.
बालों को सफेद होने से कैसे बचाएं बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों को आजमा सकते हैं. जनवरी 28, 2026 16:28 pm IST Published On जनवरी 28, 2026 16:28 pm IST Last Updated On जनवरी 28, 2026 16:28 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email आज के समय सफेद बालों की समस्या का उम्र से कोई लेना देना ही नहीं है. क्योंकि छोटे से लेकर बड़ों तक में सफेद बाल की समस्या देखी जा सकती है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email दरअसल इसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें हमारी लाइफस्टाइल और खान-पान भी शामिल है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email कई बार मार्केट में मिलने वाले महंगे और केमिकल बाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी सफेद बाल की समस्या हो जाती है. अगर आप भी इसे दूर करना चाहते हैं, तो आप इन चीजों को अपना कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email नारियल तेल आंवला पाउडर को मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें भी ठंडा होने के बाद इसे बालों की जड़ों में लगाएं. कुछ घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email काली चाय मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें टैनिन होता है, जो बालों को काला करने में मदद कर सकता है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email काली चाय को पानी में उबालें और ठंडा होने दें. इस पानी से बालों को धो लें. ऐसा करने से सफेद बालों से छुटकारा मिल सकता है.