विज्ञापन

G20: बेहद खूबसूरत है RBI का पवेलियन, देखें तस्‍वीरें

जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है और इसके वेन्‍यू पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल लोक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है जिनमें यूपीआई से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तक शामिल हैं.

  • आयोजन स्थल भारत मंडपम में ‘‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन'' बनाया गया है जहां गेस्‍ट वर्चुअल रियलिटी के जरिए डिजिटल इंडिया यात्रा का अनुभव कर रहे हैं. फोटो: एएनआई
  • सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक 'प्रमुख आकर्षण' बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है. फोटो: एएनआई
  • एआई आधारित भाषा मंच भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है. फोटो: एएनआई
  • बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में, जी20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई थी. इनमें 'आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन' एवं 'डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन' भी शामिल था. फोटो: पीटीआई
  • आरबीआई के पवेलियन के जरिए जी20 सम्‍मेलन में शामिल हुए गेस्‍ट डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे. फोटो: एएनआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com