होमफोटोकुमार संगकारा को गॉल मैदान ने दी शानदार विदाई
कुमार संगकारा को गॉल मैदान ने दी शानदार विदाई
श्रीलंका ने मेहमान भारत को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 63 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही बाएं हाथ के श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को इस मैदान पर शानदार विदाई भी दी गई। सभी तस्वीरें एएफपी की)
श्रीलंका ने मेहमान भारत को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 63 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही बाएं हाथ के श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को इस मैदान पर शानदार विदाई भी दी गई। सभी तस्वीरें एएफपी की)
संगकारा ने अपने आखिरी दो पारियों में पांच और चालीस रन की भागीदारी दी लेकिन उनके प्रशंसकों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया।
पहले मैच में 63 रन से जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका उम्मीद करेगी की संगकारा अपने आखिरी मैच में एक शानदार पारी खेलकर एक और जीत के लिए रास्ता साफ कर सकें।