सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर भागती है यह आलिशान इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खूबियां
Faraday Future नाम की कंपनी 21 सितंबर को अपनी एक मात्र लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) FF 91 को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। यह कार दमदार स्पेसिफिकेशन्स से तो लैस है ही, साथ ही यह सुपर लग्ज़री लेकर आती है।
-
Faraday Future नाम का एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप 21 सितंबर को अपनी एक मात्र लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) FF 91 को दुनिया के सामने पेश करने वाला है। कंपनी ने सोमवार को अमेरिका के लिए इस कार की बुकिंग खोली थी। कंपनी 22 जुलाई को NASDAQ मार्केट में अपना IPO भी खोलने जा रही है। यह कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है और यह खूबसूरत डिज़ाइन के साथ-साथ दमदार पावर व जबरदस्त फीचर्स से लैस आती है।
-
Faraday Future FF 91 इलेक्ट्रिक कार में 3 मोटर शामिल हैं, जो 1050 हॉर्सपावर जनरेट करती हैं। इनकी बदौलत यह कार 0-60 माइल्स की स्पीड मात्र 2.39 सेकंड में पकड़ सकती है। हालांकि कंपनी की टर्म्स कहती है कि यह आंकड़ा प्रोडक्शन मॉडल में अलग भी हो सकता है। इसमें मौजूद बैटरी पैक कार को सिंगल चार्ज में 300 से ज्यादा माइल्स (लगभग 500 किलोमीटर) तक दौड़ा सकता है।
-
कार देखने में भी बेहद खूबसूरत है। इसका डिज़ाइन आधुनिक है। कार के अंदर डैशबोर्ड में दो डिस्प्ले मिलते हैं- एक सेंटर इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक को-पैसेंजर के सामने। दरवाज़ों पर अंदर की ओर बटन के साथ-साथ टच स्क्रीन मौजूद है, जो आपको कई कंट्रोल्स प्रदान करती हैं।
-
Faraday Future के ग्लोबल सीईओ Dr. Carsten Breitfeld ने 19 जुलाई को अमेरिका के लिए FF 91 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग खोले जाने की घोषणा भी की थी। हालांकि बाद में रिजर्वेशन पेज पर बुकिंग बंद हो चुकी थी। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद बुकिंग पेज पर अब Thank You नोट लिखा हुआ है। कार को अगले साल की पहली छिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और कंपनी इसे 21 सितंबर को होने वाले Investor Day इवेंट में दुनिया के समाने पेश करने वाली है।