विज्ञापन

Elon Musk को Twitter नहीं है पसंद तो ट्राई कर सकते हैं ये ऐप, 1 को तो किया है भारतीयों ने डेवलप!

Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने काफी बदलाव करने शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप इन बदलावों से संतुष्ट नहीं हैं तो बेशक दूसरे विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं। जी हां ट्विटर जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म्स भारत में आपके लिए मौजूद हैं।

  • Mastodon को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। ट्विटर के विकल्प के तौर पर यह सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म काफी पसंद किया जा सकता है। यह एक विज्ञापन मुक्त प्लेटफॉर्म और इसमें 500 कैरेक्टर्स की सीमा है।
  • Cohost एक विज्ञापन मुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह काफी हद तक ट्विटर की तरह लगता है, जिसमें टाइमलाइन वर्टकली चलती है।
  • Truth Social को पूर्व यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्मित किया गया है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। हालांकि यह सिर्फ यूएस के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
  • Tumblr एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जो कि साल 2007 में पेश की गई थी। इसमें यूजर्स ब्लॉग स्टाइल कंटेंट को फोटो और जीआईएफ के साथ पोस्ट कर सकते हैं। इसमें ट्विटर की तरह डायरेक्ट मैसेज फंक्शन भी है।
  • Clubhouse में यूजर्स को लाइव ऑडियो चैटरूम का फंक्शन मिलता है। इसमें यूजर्स दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद यूजर्स से जुड़ सकते हैं और महामारी के वक्त इसने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
  • Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप है जो कि भारत के देसी ट्विटर के तौर पर भी लोकप्रिय है। जी हां काफी हद तक इसका इंटरफेस और काम करने का तरीका एक जैसा ही है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com