बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए यूनाइटेड किंगडम की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की तरफ से आनरेरी डॉक्टरेट दिया गया है। डिग्री से सम्मानित किए जाने के बाद शाहरुख ने रियल लाइफ लेसंस पर स्पीच दी।
यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में 15 अक्टूबर को मानद डिग्री से सम्मानित किए गए शाहरुख खान। उपाधि स्वीकार करने के बाद रियल लाइफ लेसंस पर स्पीच देते हुए किंग खान।
भारत लौट चुके और अपनी फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख ने दिन का अंत एक इंस्पायरिंग ट्वीट के साथ कियाः Thx all & remember happiness is not tied 2 the things u think it is,it is tied 2 ur ability to shine.Don't ever let ur lite grow dull.