होमफोटोNepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
नेपाल में शुक्रवार यानी 3 नवंबर की देर रात 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में लगभग 128 लोगों की मौत हो गई है. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का कार्य जारी है. और मलबे से निकाले जा रहे घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था. फोटोः पीटीआई
पीएम मोदी ने नेपाल में आई इस आपदा को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. फोटोः एएनआई