ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस हैं भारत के दामाद, शाकाहारी बीवी के लिए किया था ये बदलाव
ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस के भारत दौरे की शानदार तस्वीरें
-
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत के चार दिन के दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, बच्चे और एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भी हैं. जेडी के भारत आने के बाद से लोग उनके करियर और उनकी भारतीय मूल की पत्नी के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं. आइए, आसान भाषा में उनके भारतीय कनेक्शन के बारे में जानते हैं.
-
उषा के पिता आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के एक ब्राह्मण परिवार से हैं. उन्होंने IIT मद्रास से पढ़ाई की और 1980 में भारत छोड़ दिया. अब वे सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हैं. उषा की मां कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो में प्रोफेसर और आणविक (Molecular) जीवविज्ञानी हैं.
-
जेडी अपनी आत्मकथा में लिखते हैं कि जब उन्होंने उषा को डेट करना शुरू किया, तब उन्हें पता चला कि उषा शाकाहारी हैं. जेडी और उनका परिवार मांस और शराब का शौकीन था, लेकिन उषा के लिए जेडी ने शाकाहारी खाना शुरू किया. उषा ने बताया कि जेडी ने न सिर्फ शाकाहारी खाना अपनाया, बल्कि उनकी मां से भारतीय खाना बनाना भी सीखा.
-
वेंस 13 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है. इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे.