डीएमके नेता एम करुणानिधि का निधन हो गया. 94 साल के करुणानिधि 28 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे.
एम करुणानिधि: दुनिया को अलविदा कह गया राजनीति का एक और दिग्गज डीएमके नेता एम करुणानिधि का निधन हो गया. 94 साल के करुणानिधि 28 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे. अगस्त 07, 2018 20:01 pm IST Published On अगस्त 07, 2018 20:01 pm IST Last Updated On अगस्त 08, 2018 09:26 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email तमिलनाडु में जयललिता और करुणानिधि का लंबा दौर चला है. 5 दिसंबर 2016 को जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति अनिश्चतता से गुज़र रही थी. 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के निधन ने राज्य की राजनीति का मैदान खुला छोड़ दिया है. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 10 फरवरी 1969 को करुणानिधि पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 1977 के बाद से तमिलनाडु में शह-मात का सिलसिला चलता रहा. अपने 60 साल से ज्यादा के राजनीतिक करियर में करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के सीएम बने. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email एमजी रामचंद्रन और जय जयललिता की तरह, करुणानिधि ने खुद को राजनीति में समर्पित करने के लिए फिल्मों में अपना शानदार करियर छोड़ दिया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email करुणानिधि (M Karunanidhi) पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 के बीच था. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email एमआरआर की मौत के बाद 1989 में एम करुणानिधि सत्ता लौटे. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email करुणानिधि ने 20 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म उद्योग की कंपनी 'ज्यूपिटर पिक्चर्स' में पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email करुणानिधि की राजनीति में रूचि बचपन से ही थी. राजनीति में प्रवेश की प्रेरणा उन्हें जस्टिस पार्टी के अलगिरिस्वामी के एक भाषण से मिली थी.