विज्ञापन

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने ऐतिहासिक 900वें वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. वहीं कप्तान के रूप में जीत के मामले में अब एमएस धोनी वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सीरीज का अगला मैच 20 अक्टूबर को होगा.

  • टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला किया. फोटो: BCCI
  • इस मैच से हार्दिक ने वन डे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. विश्व कप विजेता कप्तान कपिलदेव ने उन्हें मैच से पहले वनडे कैप दिया.फोटो: BCCI
  • टी-20 में अपनी छाप छोड़ने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में भी शानदार ढंग से पदार्पण किया. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. फोटो: BCCI
  • वहीं, उमेश यादव ने केन विलियमसन और रॉस टेलर को पवेलियन भेजा. फोटो: BCCI
  • न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए टॉम लैथम ने 98 गेंदो में नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.फोटो: BCCI
  • लेकिन पांड्या ने कोरी एंडरसन और ल्यूक रॉन्ची को जल्द आउट कर दिया. उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 45/5 था. फोटो: BCCI
  • वहीं, पहली बार वनडे करियर में गेंद थामने वाले केदार जाधव ने जेम्स नीशाम और मिचेल सैंटनर का विकेट लेकर न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ा दिया. फोटो: BCCI
  • टिम साउदी और टॉम लैथम पिच पर जटे रहे और अपना-अपना पचासा जड़ा. फोटो: BCCI
  • टिम साउदी और टॉम लैथम ने कुल 71 रनों की साझेदारी की. फोटो: BCCI
  • 191 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे ने कई शॉट्स खेले. फोटो: BCCI
  • हालांकि रोहित को महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.फोटो: BCCI
  • नीशाम के हाथों रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. फोटो: BCCI
  • कप्तान धोनी और कोहली की पार्टनरशिप ने टीम के खाते में 60 रन जोड़े. इसी के साथ कोहली ने करियर का 37वां अर्धशतक भी पूरा किया. फोटो: BCCI
  • विराट कोहली ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. कोहली 81 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. फोटो: BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com