NDTV Khabar

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

Updated: 16 अक्टूबर, 2016 09:01 PM

टीम इंडिया ने ऐतिहासिक 900वें वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. वहीं कप्तान के रूप में जीत के मामले में अब एमएस धोनी वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सीरीज का अगला मैच 20 अक्टूबर को होगा.

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला किया. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

इस मैच से हार्दिक ने वन डे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. विश्व कप विजेता कप्तान कपिलदेव ने उन्हें मैच से पहले वनडे कैप दिया.फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

टी-20 में अपनी छाप छोड़ने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में भी शानदार ढंग से पदार्पण किया. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

वहीं, उमेश यादव ने केन विलियमसन और रॉस टेलर को पवेलियन भेजा. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए टॉम लैथम ने 98 गेंदो में नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

लेकिन पांड्या ने कोरी एंडरसन और ल्यूक रॉन्ची को जल्द आउट कर दिया. उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 45/5 था. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

वहीं, पहली बार वनडे करियर में गेंद थामने वाले केदार जाधव ने जेम्स नीशाम और मिचेल सैंटनर का विकेट लेकर न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ा दिया. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

टिम साउदी और टॉम लैथम पिच पर जटे रहे और अपना-अपना पचासा जड़ा. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

टिम साउदी और टॉम लैथम ने कुल 71 रनों की साझेदारी की. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

191 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे ने कई शॉट्स खेले. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

हालांकि रोहित को महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

नीशाम के हाथों रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

कप्तान धोनी और कोहली की पार्टनरशिप ने टीम के खाते में 60 रन जोड़े. इसी के साथ कोहली ने करियर का 37वां अर्धशतक भी पूरा किया. फोटो: BCCI

ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया ने कीवियों के छक्के छुड़ाए, बना रिकॉर्ड

विराट कोहली ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. कोहली 81 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. फोटो: BCCI

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com