Cyclone Mandous: तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश, उखड़े पेड़
Updated: 10 दिसंबर, 2022 08:08 AM
Cyclone Mandous: शुक्रवार देर रात को साइक्लोन 'मैंडूस' मामल्लपुरम तट से टकराने के बाद कमज़ोर पड़ गया. तूफान के कारण तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं भी चली. वहीं अब ये तूफान दक्षिण आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ गया है. इस तूफान के चलते जहां सड़कों पर जलभराव हो गया है, वहीं आंधी की वजह से कई पेड़ भी उखड़ गए हैं.
चेन्नई में कासीमेडु फिशिंग करने के लिए बंदरगाह पर खड़े लोग. (फोटो: पीटीआई)
कासीमेडु फिशिंग करने बंदरगाह पर आए लोग तूफान के कारण तट से दूर जाते हुए. (फोटो: पीटीआई)
तेज हवाओं के कारण चेन्नई के एग्मोर इलाके में एक बड़ा पेड़ उखड़ गया. (फोटो: एएनआई)
चक्रवात 'मैंडूस' के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच स्कूटी की सवारी करता एक व्यक्ति. (फोटो: पीटीआई)
तूफान के कारण हुई भारी बारिश की वजह से श्रीनिवासपुरम समुदाय की बस्तियों के आसपास के इलाके में बाढ़ आ गई. (फोटो: पीटीआई)
अरुम्बक्कम की एक कॉलोनी में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया. (फोटो: एएनआई)
चेन्नई में चक्रवाती तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के बीच सड़कों पर चलते वाहन. (फोटो: पीटीआई)
तमिलनाडु आपदा राहत बल और ग्रेटर चेन्नई पुलिस बचाव दल द्वारा चक्रवात 'मैंडूस' के मद्देनजर बचाव कार्यों के लिए तैयारी की गई. (फोटो: पीटीआई)