CWG 2018: रंगारंग कार्यक्रम के साथ खत्म हुआ जोश और जुनून का खेल
Updated: Apr 15, 2018 18:24 IST
बर्मिंघम में वर्ष 2022 में दोबारा मिलने के वादे के साथ रविवार को यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हो गया. खेल भावना और सौहार्द के साथ 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित इन खेलों विश्व के 71 देशों और टेरेटरीज के 6,600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह के दौरान भारत का झंडा उठाए फैन्स.
जमैका के पूर्व धावक उसेन बोल्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह के दौरान परफॉर्म करते हुए.
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह के दौरान परफॉर्म करते हुए आर्टिस्ट.
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की अध्यक्ष, लुईस मार्टिन बर्मिंघम के मेयर को सीडब्ल्यूजी ध्वज प्रस्तुत करते हुए.
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में हिस्सा लेते भारतीय एथलीट्स.