विज्ञापन

बटलर के तूफान के आगे चेन्नई पस्त, प्‍वाइंट टेबल में राजस्‍थान ने हासिल किया पांचवा स्‍थान

एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्ला थामा जरूर, लेकिन न तो उसे बढ़िया शुरुआत ही मिल सकी है और न ही मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाज ही विकेट पर टिकने का माद्दा दिखा सके, जो मैच के परिणाम के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं है

  • जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी ने शुरुआत से ही चेन्नई पर दबाव बनाने के लिए शुरुआती विकेट लिए.
  • श्रेयस गोपाल ने एक विकेट लिया और चेन्‍नई को 125 पर रोकने में अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ 14 रन दिए.
  • नाबाद 35 रन बनाकर रवींद्र जडेजा चेन्‍नई के टॉप स्‍कोरर रहे.
  • दीपक चाहर ने दो शुरुआती विकेट लेकर चेन्‍नई की शानदार शुरुआत की.
  • जोस बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली.
  • स्टीव स्मिथ ने केवल 26 रन बनाए, लेकिन उन्‍होंने जोस बटलर का अच्छा समर्थन किया, क्योंकि उनकी टीम ने चेन्‍नई को हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com