विज्ञापन

संसद में अंबेडकर पर टकराव, सांसदों से हो गई धक्का मुक्की, देखें तस्वीरें

गुरुवार सुबह संसद परिसर में अंबेडकर विवाद को लेकर बीजेपी और विपक्ष के प्रदर्शन में हुई धक्का मुक्की में दो बीजेपी सांसद घायल हो गए. संसद में मकर द्वार से ही प्रवेश होता है और इसी द्वार पर धक्का मुक्की की घटना हुई. इस घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.

  • संसद भवन में सुबह 10.30 बजे बड़ी संख्या में एनडीए के सांसद मकर द्वार पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे कांग्रेस और विपक्ष के सासंदों पर भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे थे.
  • धक्का मुक्की में प्रताप सारंगी के सिर में चोट आती है.वहीं घायल मुकेश राजपूत को भी आरएमएल में भर्ती कराया जाता है.
  • एनडीए के प्रदर्शन के दौरान ही राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसद वहां पहुंचते हैं. वह अंदर जाने की कोशिश करते हैं.
  • इसी दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की की नौबत आ जाती है. छोटी से जगह में कई सांसदों के जमा हो जाने से स्थिति बिगड़ती है.
  • बीजेपी सांसदों का कहना है कि जिस तरह से हाथापाई हुई है उसके बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.
  • इतना ही नहीं कई सांसद मकर द्वार की दीवर पर चढ़कर भी प्रदशन करते हुए नजर आए.
  • नए सांसद भवन में यह पहली बार है कि सत्तापक्ष और विपक्ष ने एक साथ प्रदर्शन किया हो और इसी वजह से अचानक से स्थिति बेहद खराब हो गई.
  • राहुल गांधी ने धक्का मुक्की पर कहा कि, "मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे... मुझे धमका रहे थे और इस वजह से ये हुआ."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com