होमफोटोसंसद में अंबेडकर पर टकराव, सांसदों से हो गई धक्का मुक्की, देखें तस्वीरें
संसद में अंबेडकर पर टकराव, सांसदों से हो गई धक्का मुक्की, देखें तस्वीरें
गुरुवार सुबह संसद परिसर में अंबेडकर विवाद को लेकर बीजेपी और विपक्ष के प्रदर्शन में हुई धक्का मुक्की में दो बीजेपी सांसद घायल हो गए. संसद में मकर द्वार से ही प्रवेश होता है और इसी द्वार पर धक्का मुक्की की घटना हुई. इस घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
संसद भवन में सुबह 10.30 बजे बड़ी संख्या में एनडीए के सांसद मकर द्वार पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे कांग्रेस और विपक्ष के सासंदों पर भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे थे.
राहुल गांधी ने धक्का मुक्की पर कहा कि, "मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे... मुझे धमका रहे थे और इस वजह से ये हुआ."