Chor Nikal Ke Bhaga Screening: कृति सेनन, वरुण धवन और यामी गौतम समेत अन्य सेलेब्स स्टाइलिश लुक में आए नज़र
Updated: Mar 24, 2023 20:02 IST
कृति सेनन, वरुण धवन और राजकुमार राव को मुंबई में 'चोर निकल के भागा' की स्क्रीनिंग में देखा गया. यामी गौतम को-स्टार सनी कौशल और अन्य सेलेब्स के साथ स्क्रीनिंग पर देखा गया.
कैमरे को पोज देते हुए कृति सेनन. (फोटो: वरिंदर चावला)
यामी गौतम ब्लैक ओओटीडी में खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला)
वरुण धवन काफी हैंडसम लग रहे थे.(फोटो: वरिंदर चावला)
सनी कौशल को उनकी फिल्म 'चोर निकल के भागा' की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला)
कल रात स्क्रीनिंग में शरवरी वाघ भी शामिल हुईं.(फोटो: वरिंदर चावला)
कल रात स्क्रीनिंग के दौरान राजकुमार राव को देखा गया.(फोटो: वरिंदर चावला)
माता-पिता शाम और वीना कौशल के साथ सनी कौशल कैमरे के सामने पोज देते हुए.(फोटो: वरिंदर चावला)